हेल्लो दोस्तों आज हम सीखेंगे कि पाइथन क्या होता है ? इसका उपयोग क्या है ? यह हमारे जीवन में किस प्रकार उपयोगी है |
पाइथन क्या है? What is Python in Hindi
Python एक Object Oriented Programming Language है. जिसका उपयोग हम Software का निर्माण करने के लिए करते हैं. Python को Guido van Rossum ने 1991 में बनाया था | जिन्हें “Father of Python “भी कहा जाता है. Python आज के समय में एक प्राचीन Programming Language हैं. इसका उपयोग कर हम आसानी से software का निर्माण कर सकते हैं. Python को कंप्यूटर कि भाषाओं में सबसे आसान भाषा माना जाता है. इसे हम आसानी से लिख सकते हैं.
पाइथन का उपयोग कर किस प्रकार के एप्लीकेशन बना सकते हैं? Which Type Application can build using python?
Python भाषा का प्रयोग करके वेबसाईट, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, सिस्टम सॉफ्टवेयर आदि का बना सकते हैं. आज के बढती डिजिटल दुनिया में User’s के डाटा को स्टोर करना तथा हैंडल करना आदि के लिए Python एक उपयोगी भाषा है . जिसकी मदद से से हम बड़े – बड़े डाटा को आसानी से हैंडल कर सकते हैं. तथा बड़ी – बड़ी एप्लीकेशन को पाइथन के साथ हम आसानी से बना सकते हैं .
पाइथन डाउनलोड कैसे करें? How to download Python in Hindi
Python को डाउनलोड करने के लिए आप Python की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.python.org/downloads/ पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
पाइथन की विशेषताएं? Features pf Python in Hindi
Python कि कुछ मुख्य विशेषताओं के बारे में हम जानेंगे –
- Open Source
Python एक फ्री तथा Open Source Programming Language है. - GUI Support
ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस सपोर्ट करता है. - Integrated
इसे java, c++ ,जैसी भाषाओं के साथ Integrate किया जा सकता है. - Portable
इसे किसी भी प्लेटफार्म पर रन कराया जा सकता है. - Extendable
इसे किसी खास कार्य के लिए अन्य टूल के साथ Extend किया जा सकता है.
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने इस पोस्ट में पाइथन क्या है What is Python in Hindi में कुछ जानकारी कवर करने की कोशिश की है | यदि जानकारी आपके लिए उपयोगी है | तो Comment Box में हमें लिखें |
Excellent work..