दोस्तों आज हम जानेंगे कि Server क्या है? What is server . वैसे लगभग सभी लोगों को पता होगा कि Server क्या है. अगर नहीं पता है तो आप हमारे पोस्ट को पढ़कर जान सकते हैं.
Server एक कंप्यूटर होता है. जिसका खास मकसद Data Serve करना होता है. यानी किसी भी डाटा को किसी अन्य के साथं साझा करना. आपने देखा होगा कि जब आप Google पर कुछ भी सर्च करते हैं. तो वह आपके द्वारा सर्च की गयी जानकारी को ढूँढकर दे देता है. तो जो जानकारी आपको मिलती है वह किसी Server पर Store होती है. आइये जान लेते हैं कि Server कितने प्रकार के होते हैं.
पढ़ें:- जावास्क्रिप्ट क्या है? JavaScript Kya hai
Types of Server in Hindi
वैसे तो Server कई प्रकार के होते हैं लेकिन मैं आपको यहाँ ज्यादा Popular सर्वर के बारे में बताऊंगा, Server को आप अपने काम के अनुसार Configure कर सकते हैं-
1. Web Server in Hindi
Web Server पर हमें जरूरत जब पड़ती है कि जब हम किसी वेबसाइट को बनाना चाहते हैं. और Web Sever पर वेबसाइट को स्टोर किया जाता है. जिससे कि वह इन्टरनेट पर उपलब्ध हो जाती है. जिसे हम दुनिया में कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं.
2. Mail Server in Hindi
जब हम किसी को ई-मेल करते हैं. तब उस समय हमारे द्वारा किये गए मेल को सामने वाले के मेल में Store करने वाला Mail Server होता है. जो खासकर ई-मेल के प्रयोग के लिए ही होता है.
3. Data Server
जब हम किसी Website या Application के जरिये यूजर द्वारा उसकी Information लेते हैं. या किसी भी प्रकार के डाटा को Store करने के लिए हमें Data Server कि जरूरत पड़ती है. उदाहरण के और पर जब हम अपना जीमेल अकाउंट लॉग इन करते हैं तो हमसे गीमेल id और पासवर्ड माँगा जाता है. और जब हम सही ईमेल id डालते हैं तो हमें एक्सेस दे दिया जाता है. यानी जब आपने अपनी id बनायीं थी तब जो जानकारी दी थी उससे मिलान किया जाता है. इसका मतलब यह हुआ कि आपका डाटा कहीं store है जिससे मिलान किया जाता है.
4. File server
जब किसी सर्वर मैं हमें File Management कि जरूरत पड़ती है. तो हमें Server से Connect होना पड़ता है. File Server पर हम FTP (File Transfer Protocol) के जरिये कनेक्ट होते हैं. और File को मैनेज करते हैं.
पढ़ें :-Cookies क्या है? What is Cookies In Hindi
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको Server kya hai hindi बताया हैं. यदि इस सम्बन्ध में आपके पास कोई सुझाव है तो आप हमें Comment Box में जरूर लिखें.