Email Marketing Kya hai? Email Marketing कैसे करें?
हेल्लो दोस्तों आज हम जानेंगे कि Email Marketing Kya Hai? Email Marketing कैसे करें?. Email Marketing Tips तथा Email Marketing Examples. वैसे तो Email Marketing एक बहुत हे बड़ा कांसेप्ट है | लेकिन इस विषय पर हम आपको कुछ जानकारी देंगे.
दोस्तों आज के समय में लगभग हर लोग अपने बिज़नेस को आगे बढाने के लिए Email Marketing का उपयोग करते हैं. और अपने प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं. और इसी तरह आपने बहुत से eCommerce वेबसाइट उलब्ध हैं यदि आपने eCommerce वेबसाइट के जरिये कोई सामान खरीदा होगा. तो आपने देखा होगा कि यदि आप कोई सामान खरीदते हैं. तो उससे सम्बंधित कंपनी के और सामानों के के बारे में आपको आपके ईमेल पर बताया जाता है. यदि कोई ऑफर आता है तो भी आपको ईमेल के जरिये बताया जाता है. तो ये तभी संभव हो पाता है जब आपका ईमेल कंपनी के पास होता है. और वह आपको ईमेल के जरिये जानकारी उपलब्ध कराते रहते हैं. जिससे उनके सामान का प्रचार भी होता रहता है और सामान के बारे में आपको जानकारी भी मिल जाती है साथ-साथ बिक्री भी बढ़ जाती है.
यदि आपने ध्यान दिया होगा तो देखा होगा कि बहुत ब्लॉग वेबसाइट जो किसी भी तरह कि सूचनाएं देते हैं जैसे उन पर अक्सर Subscribe Newsletter का बटन होता है आपका ईमेल माँगा जाता है. Subscribe कर लेने पर उस वेबसाइट पर जब कोई नया पोस्ट अपडेट किया जाता है तो हमें ईमेल के जरिये सूचित कर दिया जाता है. Email Marketing Benefits होते हैं.
Email Marketing के प्रकार
1. WelcomeEmail
Welcome Email जब किसी के द्वारा हमें Subscribe किया जाता है तब हम उसे धन्यवाद ईमेल भेजते हैं.
2. OfferEmail
जब हम कोई eCommerce वेबसाइट चलाते हैं और किसी प्रोडक्ट पर कोई ऑफर होता है तो उसकी जानकारी दी जाती है.
3. Survey Email
जब किसी भी प्रकार का सर्वे करना होता है तो जानकारी Subscribed यूजर को ईमेल पर भेजी जाती है. और यूजर से उस विषय पर उनकी राय मांगी जाती है.
4. Newsletter Email
Newsletter ईमेल जब हम अपने वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट या नया पोस्ट डालते हैं तो यूजर को इसकी जानकारी भेजी जाती है. जिससे हमारे यूजर को पता चल जाता है वेबसाइट पर कुछ नया अपडेट आया है. और हमारे वेबसाइट को विजिट करते हैं.
5. HiringEmail
जब हमें किसी Employee कि जरूरत होती है तो हम मैलिंग लिस्ट में अपने जरूरत के हिसाब से लोगो को Hire करने के लिए मेल करते हैं.
6. AnnouncementEmail
जब हम किसी नए प्रोडक्ट को लांच करना होता है उसका अनाउंसमेंट करते हैं. जिसकी जानकारी यूजर को ईमेल पर भेज देते हैं.
Email Marketing Services
वैसे तो Email Marketing Services Company बहुत सारी हैं. लेकिन मैं कुछ नाम आपको बताऊंगा जिनके जरिये आप ईमेल सर्विसेज ले सकते हैं.
- MailChimp
- Drip
- ConvertKit
- SendinBlue
- AWeber
- GetResponse
तथा और बहुत सारी कंपनी हैं जिनके जरिये अपना ईमेल मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं.
Also Read:- डोमेन नाम क्या है? Domain name kya hai in Hindi
Email Marketing Free
बहुत सारी कंपनी हैं जो आपको Free Email Marketing Lists कि सर्विसेज देती हैं. लेकिन फ्री के लिए आपको पता होगा कि कुछ शर्ते होती हैं. तो फ्री मैं आप को कम ईमेल लिस्ट करने कि सुविधा मिलती है. आप MailChimp का इस्तेमाल करते हैं तो आपको लगभग 2000 ईमेल लिस्ट करने कि सुविधा मिलती है और इससे ज्यादा के लिए आपको उनके Plans खरीदने होंगे जिससे आप ज्यादा से ज्यादा Email Marketing Unlimited Contacts ईमेल लिस्ट कर पाएंगे.
WordPress Website में ईमेल सब्सक्राइब बटन कैसे लगायें
- अपने वेबसाइट में सबसे पहले MailChimp का Plugin इनस्टॉल करें.
- Appearance Tab के Widget लिंक पर क्लिक करें.
- Subscribe Newsletter विजेट को अपने साइडबार में Add करें.
- और अब आपके सभी यूजर अपना ईमेल लिखकर Subscribe कर पाएंगे.
- उन्हें ईमेल भेजने के लिए आप MailChimp के डैशबोर्ड से भेज सकते हैं.
Best Email Marketing Examples
यदि आपने फ्लिप्कार्ट या अमेज़न से कभी कोई सामान खरीदा होगा तो आपने देखा होगा कि जो सामान आपने खरीदा है. तो उस प्रोडक्ट से सम्बंधित और अन्य प्रोडक्ट के बारे में आपको ईमेल के जरिये बताया जाता है. जिससे आपको आसानी से उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी मिल जाती है और साथ में कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार भी होता रहता है.
Also Read:- Cloud Storage Kya Hai? What is Cloud Storage in Hindi
Also Read:- SEO क्या है? What is SEO in Hindi
Conclusion
दोस्तों आज हमने Email Marketing Kya Hai Hindi के बारे में बताने कि पूरी कोशिश की है. हमें उम्मीद है कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी. यदि इस सम्बन्ध में आपके पास कोई सुझाव है तो आप हमें Comment Box में लिख सकते हैं.